नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भाजपा सांसद व अवैध खनन के मामले में जिलाधिकारी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। भाजपा सांसद पर 700 ट्रकों से अवैध बालू खनन कराने का आरोप है

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली (एनजीटी) ने कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर अवैध खनन कराने की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की है। एनजीटी ने राजाराम सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सात नवंबर को मामले की सुनवाई के लिये तारीख मुकर्रर की है। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के आरोपों का अभी सामना कर रहे थे कि अवैध खनन के आरोपों से घिर गए हैं।

आरोप है कि वह 700 ट्रकों से अवैध बालू खनन करा रहे हैं। उन पर नवाबगंज के साथ ही जैतपुर व माझाराठ आदि सरयू नदी के तटवर्ती गावों में बालू खनन कराए जाने का आरोप है। एनजीटी के निर्देश पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले की जांच कराने के लिए अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में समिति गठित की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में अवैध खनन की जांच कराई गई थी। जिसमें खनन निरीक्षक चंद्रप्रकाश जायसवाल को निलंबित किया जा चुका है। पूरे मामले की फिर जांच कराने के लिए एडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट एनजीटी को तय समय पर भेज दी जाएगी। उधर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अवैध खनन और ट्रक से ओवरलोडिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। प्रशासन जांच करा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *