पूर्वी रेलवे ढाले पर जाम की समस्या को उठाया और पूर्वी छोर पर अंडर पास या उपरगामी सेतु बनाने की मांग की

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने लोकसभा में शहर के पूर्वी रेलवे ढाले पर जाम की समस्या को उठाया और पूर्वी छोर पर अंडर पास या उपरगामी सेतु बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवरिया के सदर रेलवे का पूर्वी ढाला जिसको पार करके कसया सड़क एवं महुआपाटन सड़क होते हुए बिहार को जोड़ती है।

इन दोनों सड़कों से हजारों की संख्या में यात्री और वाहन आते हैं, जिनको ढाला पार करके शहर में प्रवेश करना होता है। ट्रेन आने की स्थिति में जब ढाला बंद रहता है, तो बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग जाती है, जिससे यातायात भी प्रभावित होता है और फिर जाम लगता है, जिससे शहर अस्त व्यस्त हो जाता है।

रेल मंत्री से निवेदन करता हूं कि ढाले पर एक अंडरपास या ऊपरगामी सेतु बनवाने की कृपा करें, जिससे यातायात सुगम हो और शहर को जाम से मुक्ति मिले एवं जन भावना का सम्मान हो। सांसद त्रिपाठी ने कहा कि इस ढाले पर अंडरपास या पुल बन जाने से देवरिया शहर की आधे से अधिक जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *