निजी विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद रहा काली पट्टी बांध किया विरोध

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स विद्यालय में विगत दिनों घटी घटना के विरोध में जिले के सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित निजी विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद रहा। वहां के प्रशासन के रवैए के खिलाफ देवरिया इंडिपेंडेंट एसोसिएशन के आह्वान पर काली पट्टी बांध प्रबंधकों और शिक्षकों ने अपना विरोध जताया। हालांकि शहर स्थित कुछ स्कूल खुले भी रहे।

नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा की प्रधानाचार्य मृदुला सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आजमगढ़ जनपद में चिल्ड्रन गर्ल स्कूल में विद्यालय अवधि के दौरान एक छात्रा ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना मन को झकझोर देने वाली है। एनपीएस के निदेशक संजय शंकर मिश्र ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के बीच अनुशासन बनाए रखना एक गंभीर चुनौती बन गया है। शिक्षकों और विद्यालय के सामने बच्चों का सर्वांगीण विकास करने, उन्हें संस्कार को समझाने की गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान राजीव शंकर मिश्र, सौरभ शंकर मिश्र, वीडी मिश्रा, खुशबू जायसवाल, विपिन गुप्ता, अभिषेक राय अंशिका अंशु श्रीवास्तव, अंबिका दत्त पांडेय आदि मौजूद रहे।

जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ ने मंगलवार को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा। जिलाध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि बिना सत्यता की जांच किए इस मामले में वहां के प्रधानाचार्य व शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि हर स्कूल छात्रहित के बारे में ही सोचता है। संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक को तत्काल रिहा व केस वापस किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक विष्णु अग्रवाल, अनुज श्रीवास्तव, सुमन राव, राजेंद्र पांडेय, प्रमोद, प्रशांत मालवीय, संदीप शर्मा आदि शामिल रहे।
कलिंद इंटर कॉलेज एवं स्प्रिंग शाइन एकेडमी के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य वकील सिंह सिंह ने कहा कि घटना के परिप्रेक्ष्य में उस बच्ची के परिवार के प्रति पूरे प्रदेश के विद्यालय आहत हैं। लेकिन उस घटना के कारण उस विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापक को जिला प्रशासन की ओर से प्रताड़ित करना तथा जेल में बंद कर देना यह कहां का न्याय है। उन्हें तुरंत रिहा नहीं किया गया तो हम सभी लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सनबीम स्कूल के निदेशक अवनीश मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ की घटना के विरोध में यह विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही छात्रा के निधन पर शोकसभा का भी आयोजन किया गया। इसके बाद शिक्षकों के साथ बैठक कर ऐसी परिस्थिति यहां न आए, इसके लिए क्या उपाय किए जाए, इस पर चर्चा की गई।
सीबीएसई के जिला समन्वयक बीके शुक्ल ने कहा कि आजमगढ़ की घटना के विरोध में जिले में डीएसएस व सरस्वती विद्या मंदिर को छोड़कर सीबीएसई से जुड़े सारे विद्यालय बंद रहे। जनपद में सीबीएसई के कुल 44 व आईसीएसई के तीन विद्यालय हैं। हमारी मांग है कि प्रधानाचार्य व शिक्षक को रिहा व उन पर दर्ज केस को वापस लिया जाए।

वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सौंपा पत्रक
बरहज। वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार रवींद्र मौर्य को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक दिया। जिसमें आजमगढ़ के एक विद्यालय के प्रिसिंपल और शिक्षक की रिहाई और उन पर दर्ज किया गया केस वापस लेने की मांग किया गया है। जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। सभी आजमगढ़ के प्राइवेट विद्यालय पर किए गए पुलिसिया कार्रवाई की भर्त्सना कर रहे थे। मौके पर प्रभुनाथ शर्मा, सुरेश यादव, कमलेश्वर विश्वकर्मा, प्रदुम्न नाथ तिवारी, कृष्णचंद्र मिश्र, रामित यादव, फायानाथ यादव आदि मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *