सफल समाचार
सुनीता राय
नेपाल में जोरदार बारिश और श्रावस्ती बैराज से फिर 76821 क्यूसेक पानी छोड़ देने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में सभी नदियों में हलचल तेज हो गई है। इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। राप्ती और घाघरा समेत सभी नदियों में कहीं पर कम तो कहीं पर जलस्तर में अधिक बढ़ाव का क्रम जारी है।
मंगलवार की शाम छह बजे तक श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी खतरे के निशान 127.700 मीटर से 90 सेमी ऊपर बह रही है। इसकी वजह से गोरखपुर में भी राप्ती नदी में हलचल होगी। अयोध्या में घाघरा का पानी खतरे के निशान से महज 10 सेंटीमीटर नीचे रह गया है। राप्ती और रोहिन नदी में भी जलस्तर में बढ़ाव दर्ज किया गया है।