सफल समाचार
सुनीता राय
अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय, जंगल कौड़िया के गेट पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11बजे कार से आए पांच युवकों ने विद्यार्थियों की रैगिंग की। इस दौरान छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी भी की गई। गेट पर हो रही हरकतों की जानकारी मिलने पर शिक्षक बाहर आए और आरोपियों से पूछताछ की कोशिश की तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इसी बीच सूचना पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, महाविद्यालय में रोजाना की तरह छात्र-छात्राओं की आवाजाही हो रही थी। सुबह करीब 11 बजे कार में सवार पांच युवक महाविद्यालय के गेट पर पहुंचे और विद्यार्थियों को रोककर रैगिंग करने लगे। किसी से गाना गाने को कहा तो किसी से कुछ और करने को। आरोप है कि इस दौरान युवक छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी भी करते रहे। छात्राओं ने इसकी जानकारी महाविद्यालय प्रबंधन को दी।
सूचना पर कई शिक्षक गेट पर पहुंच गए और आरोपियों से पूछताछ की कोशिश करने लगे। इस पर आरोपी, शिक्षकों से भी उलझ गए और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसी बीच प्राचार्य ने घटना की सूचना पीपीगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। आरोपी इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी सिंह ने कहा कि मनचले महाविद्यालय गेट के पास बालिकाओं के साथ रैगिंग तथा अभद्र टिप्पणी कर रहे थे, जब उन्हें मना किया गया तो वे शिक्षकों से धक्का मुक्की करने लगे।