महिला का पैर छूकर बातों में उलझाया और फिर कंगन-अंगूठी व सोने की चेन लेकर फरार हो गया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय  

प्रभारी निरीक्षक कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

गोरखपुर कैंट इलाके के बेतियाहाता चौराहे पर जालसाज ने महिला का पैर छूकर बातों में उलझाया और फिर कंगन-अंगूठी व सोने की चेन लेकर फरार हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस जालसाजी व चोरी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी लगा है। घटना बृहस्पतिवार की है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जटेपुर धर्मशाला बाजार निवासी अजय पांडेय की पत्नी कृष्णा पांडेय बृहस्पतिवार को बेतियाहाता में एक डॉक्टर के क्लीनिक में आई थीं। रास्ते में एक दुकान से मिठाई खरीदने के बाद पैदल बेतियाहाता चौराहे की तरफ जाने लगीं। इसी दौरान एक युवक आया और उनका पैर छूआ। इस दौरान उन्हें बातों में उलझाकर किनारे लेकर चला गया। वहां पर उसके तीन-चार साथी और मौजूद थे।

बातों में ही हाथ से कंगन, चेन और अंगूठी निकालकर कागज में ले लिया और जब तक महिला कुछ समझ पाती आरोपी भाग गए। थोड़ी देर बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कैंट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *