सफल समाचार
विश्वजीत राय
बैंक बैलेंस जानने के लिए किया था युवक ने टाेल फ्री नंबर पर फोन
साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पटहेरवा पुलिस
समउर बाजार। बैंक बैलेंस जानने के चक्कर में पटहेरवा थाना क्षेत्र का एक युवक ठगी का शिकार हो गया। जालसाज की झांसे में आए युवक के बैंक खाते से तीन बार में 62 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने बैंक में संपर्क किया तो ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस विभाग के साइबर सेल मेंं शिकायत दर्ज कराई है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव निवासी रंजन प्रजापति ने तहरीर में बताया है कि उनका बचत खाता तमकुहीराज स्थित यूनियन बैंक की शाखा में है। बैंक खाते का बैलेंस जानने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन गलती से काॅल जालसाज के पास पहुंच गई। अपना बैंक खाता नंबर बताते हुए बैलेंस पूछा तो जालसाज बोला कि अब नियम बदल गए हैं। आधार कार्ड नंबर बताइए। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। उसे बताना होगा। युवक के ओटीपी बताते ही खाते से कुछ ही देर में तीन बार में 62 हजार रुपये कट गए। ठगी की जानकारी होने के बाद उसने बैंक खाता बंद कराया।
पटहेरवा थाने के इंस्पेक्टर अनिल उपाध्याय ने बताया कि इतने प्रचार के बाद भी लोग जालसाजों के झांसे में आ जा रहे हैं। शिकायत मिली है। पता लगाया जाएगा।