गोरखपुर डिपो एआरएम महेश चंद्र ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर रेलवे बस स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

एयपोर्ट की तर्ज पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनने वाले रेलवे बस स्टेशन के लिए छह साल बाद भी निवेशक नहीं मिल सका है। हालत यह है कि अभी बस स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। बस स्टेशन पर न ही शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की। जगह नहीं होने से रोडवेज की बसें सड़क पर खड़ी हो रही हैं, इससे राहगीरों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन के निर्माण की तैयारी छह साल से चल रही है। इसके लिए करीब 13 बार टेंडर निकाले गए, लेकिन अभी तक किसी कंपनी या फर्म ने इस योजना की निवेश करने में रुचि नहीं दिखाई। स्टेशन के नवनिर्माण पर 92 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है।

गोरखपुर बस स्टेशन से प्रतिदिन डिपो से लगभग 500 से अधिक बाहर की बसें आवागमन करती हैं। इसमें गोरखपुर परीक्षेत्र की 700 बसें हैं। इस बसों से 40 से 50 हजार लोग यात्रा करते हैं। बसों से रोडवेज को 20 से 25 लाख की कमाई होती है।

ये होंगे इंतजाम

स्टैटिस्टिक, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, बिजली, पंखे, पेयजल, खानपान, होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

गोरखपुर डिपो एआरएम महेश चंद्र ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर रेलवे बस स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन अभी निवेशक नहीं मिलने की वजह से देरी हो रही है। अब निवेशकों से वार्ता की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *