सफल समाचार
विश्वजीत राय
पहली अगस्त को मैनपुर शिवपट्टी के 12 वर्षीय बालक रमन का मिला था शव
कसया। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पुलिया के पास से बृहस्पतिवार को अपहरण व हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना परिसर में सीओ कुंदन सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को सूचना के आधार पर कसया पुलिस ने प्रेमनगर पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में अपना नाम शमसुद्दीन उर्फ मंगरू निवासी मैनपुर टोला शिवपट्टी थाना कसया बताया हैं। वह अपहरण व हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।
उन्होंने बताया कि एक अगस्त को मैनपुर शिवपट्टी निवासी मधुकर ललित त्रिपाठी का 12 वर्षीय बालक रमन त्रिपाठी गायब हो गया था। उसका दो अगस्त को गांव के बगल में पुलिया के नीचे शव मिला था। जिसकी काफी खोजबीन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि यही उस लड़के को लेकर घर से निकला था और हत्या करके पुल के नीचे फेंक दिया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ कसया डॉ. अशुतोष तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय नारायण राय, निरीक्षक हरेराम सिंह यादव, गोविंद यादव आदि मौजूद रहे।