गोरखपुर में टमाटर का गिरा दाम, प्याज का बढ़ा भाव

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

थोक मंडी में आवक बढ़ने से टमाटर की कीमत में गिरावट जारी है। टमाटर के आढ़ती शमशेर ने बताया कि बृहस्पतिवार को महेवा मंडी में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो के बीच बिका। वहीं खुदरा बाजार में 80 से 100 रुपये किलो हो गए हैं।

गोरखपुर में टमाटर का दाम धीरे-धीरे कम हो रहा है तो अब प्याज लोगों के आंसू निकालने के लिए अग्रसर है। बृहस्पतिवार को थोक मंडी में प्याज 32 तो खुदरा बाजार में 40 रुपये किलो बिका।

नासिक में असमय हुई बारिश का असर प्याज की कीमतों पर पड़ा है। थोक में पिछले एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में 12 रुपये किलो तक की वृद्धि हो गई है। सोमवार को नासिक में 25 से 26 रुपये किलो बिका। इसका असर महेवा मंडी में देखने को मिला। दाम बढ़ने से प्याज की मांग भी कम हो गई है।

आम दिनों में जहां पांच गाड़ियों में करीब 150 टन प्याज हर दिन मंडी में पहुंचते थे, वहीं बृहस्पतिवार को प्याज की तीन गाड़ियों में करीब 100 टन माल नासिक से मंडी में पहुंचा। थोक मंडी में प्याज की कीमत 28 से 32 रुपये किलो के बीच रही। खुदरा दुकानों पर 35 से 40 रुपये किलो के बीच बिका। प्याज के थोक व्यापारी संतोष सोनकर ने बताया कि कीमतें बढ़ने से प्याज की मांग भी कम हो गई है। इससे आवक भी कम हो गई है।

टमाटर के दाम में गिरावट जारी
थोक मंडी में आवक बढ़ने से टमाटर की कीमत में गिरावट जारी है। टमाटर के आढ़ती शमशेर ने बताया कि बृहस्पतिवार को महेवा मंडी में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो के बीच बिका। वहीं खुदरा बाजार में 80 से 100 रुपये किलो हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *