कांवड़ियों को शनिवार को सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

प्रयागराज के दशाश्वमेध गंगा घाट से जल लेकर प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ धाम जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों को शनिवार को सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

सोरांव थाना क्षेत्र के ददौली नहर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवड़िये घायल हो गए। घटना से आक्रोशित सैकड़ों कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। इससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। सड़क जाम पूर्वाह्नन 11.30 बजे तक चलता रहा। डीसीपी अभिषेक भारती ने मौके पर पहुंचकर शिवभक्तों को समझाने बुझाने और जाम खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बवाल को देखते हुए कई थानों की पुलिस और फोर्स मौके पर बुला ली गई है।

प्रयागराज के दशाश्वमेध गंगा घाट से जल लेकर प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ धाम जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों को शनिवार को सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद साथ में चल रहे कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते हजारों कांवड़ये जुट गए और सड़क पर बैठ गए। घायल एक कांवड़िया नाम शिवम सिंह (12) वर्ष निवासी नौहरपुर दिलीपपुर प्रतापगढ़ का रहने वाला है । 

कांवड़ियों के आक्रोश को देखते हुए आसपास की दुकानें बंद हो गईं। पुलिस ने पहुंचकर जाम खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़ये नहीं माने। डीसीपी अभिषेक भारती ने भी पहुंचकर समझाने का प्रयास किया लेकिन शिवभक्तों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई है। सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *