यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते छह वर्षों में यूपी की पहचान बदली

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है। इसके बावजूद निवेशक यहां आना नहीं चाहते थे। लोग यहां आने से डरते थे। उत्तर प्रदेश का नाम सुनकर लोगों में भय पैदा होता था पर नीति आयोग और आरबीआई की रिपोर्ट देखें तो पता चलेगा कि छह वर्ष में यूपी देश का सर्वाधिक निवेश वाला राज्य बन गया है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रह गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर सूक्ष्म उद्यम इकाइयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ का शुभारंभ और प्लेज (PLEDGE) पार्क योजना के अंतर्गत जिला झांसी, हापुड़ और सम्भल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त के चेक वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीते छह वर्षों में यूपी की पहचान बदली है। अब यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे वाले प्रदेश की है। प्रदेश में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *