सफल समाचार
विश्वजीत राय
1 7अगस्त को थाना रविन्द्र नगर के एक गांव की रहने वाली 3बच्चियां एवं थाना पिपरा बाज़ार के एक गांव की रहने वाली एक बच्ची सहित कुल चार बच्चियां घर से हो गई थी गायब
-सभी चार बच्चियां है नाबालिग
-पडरौना से गोरखपुर फिर लखनऊ फिर जयपुर से होकर पहुंच गई थी सूरत
-लगातार लोकेशन ट्रेस करने तथा थाना क्षेत्र रविंद्र नगर की पुलिस टीम के सार्थक प्रयास से बारामदगी की मिली सफलता
-चिकित्सकीय परीक्षण के बाद होगा किशोरियों का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान
-क्षेत्र में हो रही है थाना अध्यक्ष रविंद्र नगर राजेश मिश्रा सहित उनकी पूरी टीम की प्रशंसा