सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी की नई पहल, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध होगी खेल-कूद सामग्री व बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु पोषण वाटिका का हो रहा निर्माण
आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा व तियरा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खेल-कूद समग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे,व्यक्त की प्रसन्नता
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज विकास खण्ड राबर्ट्सगंज क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा व तियरा का निरीक्षण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा पर पहुंचे तो वहां पर उपस्थित बच्चे जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से उपलब्ध करायी गयी खेल-कूद सामग्री के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चें खेल रहे थे और बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता और खुशहाली देखते बन रही थी, पूरे आंगनबाड़ी परिसर में खुशहाली का माहौल था।इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए खेल सामग्री के उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लगभग पांच सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए खेल-कूद सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे कि बच्चें शिक्षा के साथ ही खेल-कूद में भागीदारी करें, उन्होंने कहा कि जनपद के लगभग 176 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जिला खनिज फाउण्डेशन के माध्यम से पोषण वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है, पोषण वाटिका लगभग 1 हजार वर्गफिट में तैयार की जायेगी, जिसमें पौधों को लगाने हेतु 8 क्यारी तैयार की जायेगी, जिसमें धनिया, पालक, मेथी, चैराई, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी सहित साग-भाजी के सम्बन्धित बीज डाला जायेगा, जिससे पौधे तैयार होंगें, इसमें पपीता, सहिजन और आषधि प्रकार के पौधे जैसे-सतावर, तुलसी के पौधे तैयार किये जायेंगें, जिससे होने वाले उत्पादों को बच्चों के खाद्य सामग्री के रूप में उपयोग किया जायेगा जिससे कि आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चें स्वस्थ्य रहें, जिससे कि उनका बौद्धिक स्तर और शैक्षिक स्तर भी विकसित हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरडीहा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षणके दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अध्यापकगणों से जानकारी ली और विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या के सम्बन्ध में और विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रधानाचार्या को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के साथ ही बच्चों को बेहतर उपलब्ध कराया जाये और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।