सफल समाचार
विश्वजीत राय
जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज पुलिस ने किया सराहनीय कार्य बचाया एक शराबी का जीवन कुशीनगर पुलिस ने मानवता से बड़ा कोई धर्म ,मजहब और इमान नही होता इसको चरितार्थ करते हुए पुलिस कर्मियों ने नहर मे गिरे एक अचेत युवक को निकाला फिर उसके परिजनों को अवगत कराते सीएचसी मे भर्ती कराया संवेदनशील पुलिस कर्मियों के इस मानवीय कार्य को देखकर आमजन ने पुलिस की प्रशंसा
जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी मथौली से कुछ दूरी पर लक्ष्मीपुर माइनर जो मथौली नगर से होकर गुजरती है माइनर मे लोगों के घरों का गंदा पानी भरा रहता है सोमवार को एक पियक्कड काफी नशे मे होकर न जाने कब का उस गंदगी भरे कीचड़ मे बेहोशी की हालत मे गिरा हुआ था लोगों ने उसे मरा हुआ मानकर मथौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी संवेदनशील पुलिस कर्मियों मे हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह,कास्टेबल महेंद्र कुमार यादव, कास्टेबल अरुण कुमार चौहान,कांस्टेबल पंकज कुमार, और उपनिरीक्षक अभय राय मौके पर पहुँच कर उक्त गंदगी भरे माइनर मे उतर कर उक्त शराबी को बाहर निकाला कुछ समय बाद होश मे आने के बाद उसके परिजनों को सूचना दिया मथौली सीएचसी मे उसे प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस कर्मियों के इस मानवीय कार्य को देखकर लोगों ने संवेदनशील पुलिस कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है।