सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। बनकटा थाना क्षेत्र की युवती का रेल लाइन किनारे शव मिलने के बाद बिहार की मैरवा पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। जब परिजनों ने केस दर्ज कराने की गुहार लगाई तो बिहार पुलिस ने घटना को यूपी का बताया और केस दर्ज करने से इन्कार कर दिया। इस पर परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर चले आए और दरवाजे पर शव रखकर धरने पर बैठ गए। गांव के कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बनकटा एसओ ने परिजनों को समझाया और सुबह तहरीर लेकर थाने आने को कहा। इसके बाद परिजन माने और देर शाम अंतिम संस्कार किया।
मैरवा थाना क्षेत्र के दासनरहिया गांव के पास रेल लाइन किनारे हाथ-पैर बांधकर युवती के कटे शव को लेकर अब दो प्रांतों की पुलिस असमंजस में पड़ गई है। युवती यूपी की रहने वाली है और घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर बिहार में शव मिला है। इसके कारण मैरवा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मौके पर यूपी की बनकटा पुलिस भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए गई थी। बिहार पुलिस ने पूरे घटना क्रम को स्थानीय थाने से जोड़ते हुए वहीं पर केस दर्ज कराने को कहा। जब परिजन बताए कि युवती के साथ छेड़छाड़ की भी घटना हुई थी और केस दर्ज भी है।
इसके बाद बिहार की पुलिस ने केस दर्ज कराने के लिए बनकटा जाने की सलाह दी। शव लेकर घर पहुंचे मां और उसकी बहन, पिता दरवाजे पर बैठ गए। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ लोगों ने सलाह दी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसको लेकर काफी संख्या में भीड़ जुट गई और परिजन हंगामा करने लगे। जबकि दूसरी तरफ बनकटा पुलिस पशोपेश में पड़ी रही कि घटनास्थल और शव मिलने का स्थान बिहार में है इसके कारण वह चुप रही। पर शव रखकर हंगामा करने की सूचना पर पहुंची तो परिजन गांव के ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे बनकटा एसओ मुकेश मिश्र ने परिजनों को आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। इस पर भरोसा करते हुए पीड़ित पक्ष ने शव का दाह संस्कार कर दिया। जबकि दूसरी तरफ मैरवा एसओ मनोज कुमार ने बताया कि मामला यूपी से जुड़ा हुआ है, इसलिए वहीं दर्ज होगा। पोस्टमार्टम करा दिया गया है और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।