विभिन्न विद्यालयों का फाजिलनगर बीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो विद्यालयों में अभिलेखीय गड़बड़ी मिलने के साथ नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

पडरौना। तुर्कपट्टी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का फाजिलनगर बीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो विद्यालयों में अभिलेखीय गड़बड़ी मिलने के साथ नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली। इस पर दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया। उनके निरीक्षण में एक शिक्षामित्र भी अनुपस्थित मिले।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे बीईओ देवमुनि वर्मा जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया पहुंचे। यहां नामांकित 450 विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति बेहतर मिली। 9:30 बजे वह प्राथमिक विद्यालय पोखरा टोला पहुंचे। वहां तैनात शिक्षक निधि तिवारी उपस्थित मिलीं। यहां नामांकित 51 विद्यार्थियों में से केवल 18 मौजूद थे। जांच में विद्यालय का शौचालय जर्जर मिला। बीईओ ने विद्यालय पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव से दिव्यांग शौचालय के साथ जर्जर शौचालय को ठीक कराने की बात कही।

दस बजे बीईओ प्राथमिक विद्यालय महुअवां कारखाना पहुंचे। वहां 90 बच्चों के सापेक्ष केवल 22 विद्यार्थी उपस्थित मिले। प्रवेश पंजिका में कई गलती भी मिलने के साथ शौचालय गंदा मिला। इस पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। इसके बाद साढ़े दस बजे प्राथमिक विद्यालय सेमरा महासोन पहुंचे। वहां शिक्षामित्र प्रमोद सिंह अनुपस्थित मिले। यहां नामांकित सौ विद्यार्थियों के सापेक्ष केवल 22 विद्यार्थी उपस्थित मिले। प्रवेश पंजिका में भी कई गड़बड़ी मिली। इस पर बीईओ ने वहां के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करने की बात कही।

इस संबंध में बीईओ देवमुनि वर्मा ने कहा कि निपुण लक्ष्य, स्वच्छता पखवारा, नामांकन, उपस्थिति और अभिलेखीय कार्य को लेकर जांच की। प्राथमिक विद्यालय महुअवां कारखाना, सेमरा महासोंन में मिली गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए वहां के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *