सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छेड़खानी की शिकार युवती की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले में मां ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर देकर कहा है कि आरोपियों ने बड़ी बेटी की हत्या कर बिहार के मैरवा क्षेत्र में शव को फेंक दिया। अब आराेपी मेरी, दूसरी बेटी व बेटे की हत्या करने की फिराक में हैं।
बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के साथ एक साल के भीतर छेड़खानी की दो बार घटना हो चुकी थी। मई माह में युवती के साथ गांव के ही पांच लोगों ने मारपीट और छेड़खानी की थी। युवती की मां ने बताया कि 31 अगस्त की रात में युवती छत पर सोई थी और गायब हो गई। दूसरी दिन एक सितंबर को उसका शव मैरवा थाना क्षेत्र के दासनरहिया के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। मामला दो प्रांत से जुड़ा होने के कारण परिजन केस दर्ज कराने के लिए भटकते रहे। रविवार की शाम को मां तहरीर लेकर बनकटा थाने पहुंची। तहरीर में कहा कि घटना की रात दो बेटियाें के साथ छत पर सोई थी। बिजली आने पर वह छोटी बेटी के साथ घर के अंदर सोने चली आई और बड़ी बेटी छत ही थी। सुबह उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। आवाज देने पर ससुर ने आकर दरवाजा खोला। जब बड़ी बेटी को जगाने छत पर गई तो वह गायब थी। खोजबीन के दौरान लोगों से सूचना मिलने पर अपने परिवार के साथ नरहिया ढाला के पास गई तो रेल पटरी पर बेटी का शव दो हिस्से में कटा पड़ा था और हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे। युवती की मां ने घर के बगल में रहने वाले उन पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है जिनपर 21 मई को युवती को मारने-पीटने तथा छेड़खानी करने का केस दर्ज है। दी गई तहरीर में युवती की मां ने कहा है कि आरोपी मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। सुलह नहीं करने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसमें उन्हें न्यायालय से नोटिस भी मिला था।
मां ने दुष्कर्म का भी लगाया आरोप
भाटपाररानी। युवती की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया। मां का आरोप है कि बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है। उनका कहना है कि जिस तरह की रस्सी से बेटी के हाथ-पैर बांधे गए थे उसी तरह की रस्सी से आरोपियों के घर में एक अरगन बंधी हुई है। उन्होंने कहा है कि आरोपी प्रभावशाली व दबंग हैं। वह उनकी, उनकी पुत्री व पुत्र की भी हत्या कर सकते हैं।
दो प्रांतों के बीच झूल रही पीड़िता
भाटपाररानी। युवती की मौत के मामले में पीड़ित मां दो प्रांतों के चक्कर काट रही है। बिहार पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व यूपी पुलिस को उपलब्ध करा देगी, लेकिन केस दर्ज नहीं करेगी। जबकि उत्तर प्रदेश के बनकटा थाने की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।
तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। रिपोर्ट के लिए बिहार पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। जल्द केस दर्ज कर लिया जाएगा।
राजेश कुमार, एएसपी