बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन सोमवार को ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पकवा इनार। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन सोमवार को ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लैग एरिया व मेस में खान-पान की व्यवस्था का जायजा लिया। शिविर में मौजूद एएनओ व पीआई स्टाॅफ से मुलाकात कर उनसे जानकारी हासिल की। कहा कि एनसीसी का मकसद अच्छा नागरिक बनाना है।

बिग्रेडियर दीपेंद्र रावत ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य अच्छा नागरिक बनाना है। शिविर में कुशीनगर व महराजगंज के करीब 500 कैडेटों को डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन), अनुशासन, फायरिंग, फर्स्ट एड, बाधा कंपटीशन, परेड, ड्रिल, हथियारों के खोलने व जोड़ने सहित अन्य विशेष क्षेत्रों की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि एएनओ और पीआई स्टाफ के बीच कंपटीशन हुआ। उन्होंने कहा कि एनसीसी योग्य नागरिक बनाने के उद्देश्य से कार्य करती है। इसलिए शिविर में अनुशासन, एकता और समर्पण का संदेश दिया गया है।

उन्होंने 50 यूपी बटालियन एनसीसी पडरौना के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयंत चटोपाध्याय व शिविर के प्रशासनिक आफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वी.कृष्ण को बेहतर ढंग से शिविर संचालन करने पर बधाई दी। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों ने ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। शिविर में असिस्टेंट एनसीसी आफिसर व परमानेंट इंस्ट्रक्टरों के बीच प्रतियोगिता हुई। इस दौरान एएनओ लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र, लेफ्टिनेंट डाॅ. उमाशंकर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट केएन मिश्र, सूबेदार प्रशांत सिंह, सुरेश कुमार, लखविंदर सिंह, हवलदार हरप्रीत सिंह, सूर्य कुंवर, राजकुमार, मान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *