गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने दिया। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने दिया। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा एवं भजन संध्या कार्यक्रम बतौर संयोजक डॉ राकेश श्रीवास्तव के देखरेख में किया गया है।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सात सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने दिया।

उन्होंने कहा कि सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा एवं भजन संध्या कार्यक्रम बतौर संयोजक डॉ राकेश श्रीवास्तव के देखरेख में किया गया है।

डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाल रूप सज्जा दो वर्गों में होगी। कान्हा वर्ग (एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे) तथा गोपाल वर्ग (छह वर्ष से ऊपर तक बच्चे) कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी सात सितंबर को सुबह से निःशुल्क पंजीकरण गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर कार्यालय में करा लें अथवा वॉट्सएप नंबर 9415282997 पर निशुल्क फार्म उपलब्ध है। उक्त नंबर पर संपर्क कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *