सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। कस्बे के एममसएआरएन स्कूल में एसबीआई शाखा प्रबंधक गोपाल गांधी ने दस पाउंड का केक काटा। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। अनुशासन के साथ हासिल की गई शिक्षा परिवार समाज और देश के लिए लाभदायक होती है।
अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी ने छात्र-छात्राओं को डॉ. राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। जनता इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने अनुशासन के साथ प्राप्त की गई शिक्षा को सफलता के लिए जरूरी बताया। करमहा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मोहम्मद यासिर, पोखरभिंडा लाला जूनियर में प्रधानाध्यापक रामपुर कारखाना कस्बा स्थित मदरसा जियाउल उलूम में प्रबंधक सफीउल्लाह अंसारी, की देखरेख में शिक्षक दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान राकेश पांडेय, शाहिद अहमद, कुंवर शैलेंद्र प्रताप सिंह, अख्तर अली, देवव्रत पांडेय आदि उपस्थित रहे।