सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। बरियारपुर पुलिस ने मंगलवार को पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया। तस्करों के पास से बरामद दो पिकअप और एक बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं पशुओं को मुक्त कराकर स्थानीय गोशाला पर भेजा गया।
बरियारपुर थाने के एसएसआई धर्मेंद्र मिश्र हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप में पशुओं को लादकर तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने सिसवा चौराहे पर टैक्टर-ट्रॉली लगाकर घेराबंदी कर दी। कुछ देर में दो पिकअप आती दिखी, लेकिन पुलिस के सक्रिय होने पर तस्कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामप्रसाद यादव निवासी भानपुर, विजयीपुर बिहार, अजहरुद्दीन निवासी रमन छपरा, बरियारपुर, अंकित पाल निवासी अहिरौली थाना बघौचघाट, सन्नी गिरी निवासी गौरकोठी बरियारपुर, विश्वजीत निवासी मठिया बरियारपुर के रूप में हुई। बरामद दो पिकअप एक बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि पशु तस्करी में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।