सफल समाचार गणेश कुमार
चिचलिक के शिव मंदिर पर संस्कृति दीक्षा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
यज्ञ हवन का हुआ आयोजन
भंडारे में लगभग 2800 श्रद्धालुओं ने लिया भाग
सोनभद्र। काशी प्रान्त, जिला सोनभद्र प्रखंड नगवां गाँव चिचलिक के शिव मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के द्वारा संस्कृति दीक्षा कार्यक्रम यज्ञ हवन व भंडारे का आयोजन टोली के प्रमुख जवाहर सिंह खरवार की अध्यक्षता में रविवार को कराया गया जो की देर शाम तक चलता रहा।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रूप में वाराणसी वस्त्र उद्योग के अध्यक्ष तथा दिसावल समाज के अध्यक्ष घनश्याम दास तथा भारतीय जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर दास गुजराती उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि मनोहर दास गुजराती ने कहा कि भारत भूमि अवतारी महापुरुषों की भूमि है यह पुण्य भूमि है धर्म भूमि है हमारे कर्म भूमि है पूरे जगत की जननी है विश्व की कल्याण करनी है इसका कण-कण पवित्र है इसकी पवित्र संस्कृति की रक्षा के लिए हम जिएंगे तथा मारेंगे हर प्रकार का संघर्ष करेंगे सारे संसार में इसका जय घोष करेंगे हिंदू समाज के संस्कारों का दृढ़ीकरण हो इसके लिए संपूर्ण हिंदू समाज को यज्ञ हवन के माध्यम से एकत्रीकरण करेंगे ईसाई इस्लाम तथा अन्य मजहबों की तुलना में हिंदू सनातन धर्म ही ऐसा जीवन दर्शन है जिससे मानव मात्र का कल्याण और विश्व में सुख शांति स्थापित हो सकती है अतः समस्त संसार को हिंदू धर्म की दीक्षा देकर वसुधैव कुटुम्बकम और कृण्वन्तो विश्वमार्यम की भावना को हर संभव प्रयत्न करके चरितार्थ करना है स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है हिंदू धर्म में जो एक व्यक्ति बाहर जाता है तो उसे हमारा केवल एक व्यक्ति कम नहीं होता बल्कि एक शत्रु बन जाता है जो भी हिंदू ईसाई या मुसलमान बने इनमें से अधिकतर तलवार के बल पर बने हैं।उन पर भी हमे दया करने की आवश्यकता है उसी की एक कड़ी है यह आयोजन। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के क्षेत्र प्रमुख प्रदीप भाई ने कहा कि सेवा संस्कार पवित्र भाव जागरण एवं नित्यता नितिमत्ता के आधार पर हिंदुत्व की श्रेष्ठता समझा कर बिधर्मियों के द्वारा छल कपट प्रलोभन दबाव आतंक के द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए हम धर्म प्रसार के कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं अपने पवित्र धर्म ग्रंथो एवं महापुरुषों की जीवनी का पाठ भजन कीर्तन उत्सव संतो के प्रवचन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदू संस्कारों को जीवित रखने के लिए हम तत्पर हैं जिससे हिंदू समाज को अपने धर्म की श्रेष्ठता के प्रति हार्दिक निष्ठा व स्नेह का भाव जागृत होता रहे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नितिन भाई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में पुनः दंगों का तूफान सा आ गया है देश के विभिन्न प्रांतो में जो भीषण दंगे होते हैं वह धर्मान्धता और संस्कृतिक अलगाव के विषय में प्रचार के कारण ही विस्फोटक रूप धारण कर रहे हैं हिंदू समाज के प्रति विधर्मी अराष्ट्रीय मनोवृति के राजनीतिक नेता भी जिम्मेदार है तथा कथित अल्पसंख्यकों को हिंदू शक्ति का भय दिखाकर राजनीतिक सौदेबाजी करने के लिए अर्ध शिक्षित और अशिक्षित समाज को हिंदुओं के धर्म स्थान को क्षति पहुंचाने अवैध मस्जिद मजार गिरजाघर इतित्यादि बनाने हिंदुओं के महिलाओं एवं बच्चों का अपहरण करने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने धार्मिक उत्सव में विध्न उत्पन्न करने की प्रेरणा देते हैं जिसके कारण देश में विभिन्न स्थानों पर देंगे धड़क उठते हैं उन अज्ञानियों को यह समझ में नहीं आता की अगर यह बहुसंख्यक हिंदू समाज अपने दया भाव और अपने सहिष्णुता का त्याग कर दे तो तो उनके लिए हर प्रकार का संकट उत्पन्न हो जाएगा चाहे यह संकट उनके जीवन से संबंधित हो चाहे उनके रोजगार से संबंधित है मैं इस मंच के माध्यम से उन विधर्मियो का आवाहन करता हूं का आवाहन करता हूं कि हमारे तुम्हारे वंशज एक हैं हमारे तुम्हारे पूर्वज एक है केवल उपासना पद्धति बदल दिए जाने से मानवीय संवेदना नहीं बदल जाती आग्रह करता हूं चेतावनी भी देता हूं कि पाकिस्तान के बेसुरे राग में राग मिलाना बंद कर दो इराक और ईरान में ठंडी हवा चलने पर भारत में कंबल ओढ़ना छोड़ दो एक निशान एक विधान को मनाना प्रारंभ कर दो नहीं तो जिस दिन हिंदू समाज अपने दया भाव को त्यागेगा उसे दिन तुम भारत में रहकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहना तो बहुत बड़ी बात होगी तुम्हारे लिए हर प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो जाएगी। सभा का सफल संचालन धर्म प्रसार के प्रांत प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ में काशी से पधारे हुए अनेक उद्योगपतियों के सहित प्रांत के निधि प्रमुख जग मंदर सेन अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पांडे, जिला उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, राहुल मोदनवाल बजरंगी, रिक्की अग्रवाल, ओबरा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सहित दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहें। भंडारे में लगभग 2800 श्रद्धालुओं ने भाग लिया।