सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मईल। भटनी-वाराणसी रेल खंड पर सोमवार की सुबह लिच्छवी एक्सप्रेस के गुजरने के लिए धनौती ढाला बंद किया गया। ट्रेन जाने पर धनौती ढाला खोलने पर उत्तर तरफ का बैरियर खुल गया, जबकि दक्षिण तरफ का नहीं खुला।
इससे क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। ढाला पार करने के लिए कई लोग हाथों से बैरियर को उठाकर छोटे वाहन को पार कर रहे थे। वहीं, बड़ी गाड़ियों की दोनों तरफ लगभग एक घंटे तक लंबी कतार लगी रही। स्टेशन अधीक्षक लार रोड ने बताया कि बैरियर में खराबी आई थी, जिसको मिस्री भेज कर ठीक करा दिया गया