सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। जनपद में सक्रिय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को जिला कुष्ठ परामर्शदाता ने शहर के रामगुलाम में निरीक्षण किया। उन्होंने टीम के सदस्यों को मनोयोग से घर-घर जाने और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। बताया कि समय से इलाज कराने से यह बीमारी ठीक हो सकती है। उन्होंने शहर के रामगुलाम टोला में निरीक्षण किया।
एनएमए ने निरीक्षण कर लोगों को रोग के प्रति किया जागरूक
देवरिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से देसही देवरिया विकास खंड में चलाए जा रहे सक्रिय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का बृहस्पतिवार को एनएमए ने निरीक्षण कर लोगों को रोग के प्रति जागरूक किया। विकास खंड क्षेत्र में शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों से कुष्ठ रोगियों के विषय में जानकारी ली। एनएमए वीरेंद्र यादव ने अमारी झांगा, गोठा रसूलपुर, जंगल बेलवा सहित तीन गांवों में कार्य कर रही टीमों का निरीक्षण किया