40 लाख रुपये लेकर हड़पने व जालसाजी करने के आरोपी को बृहस्पतिवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

प्रसिद्ध नारायण का आरोप है कि जय कुमार ने जमीन की कीमत 46 लाख रुपये बताकर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। उसकी बात मानते हुए उन्होंन सात लाख रुपये लेकर तीन फरवरी 2023 को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे। रजिस्ट्री ऑफिस से छह लाख 25 हजार रुपये नकद लेकर वह लोग फरार हो गए।

पुलिस ने जमीन के नाम पर 40 लाख रुपये लेकर हड़पने व जालसाजी करने के आरोपी को बृहस्पतिवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी पर झंगहा थाने में रुपये हड़पने, जालसाजी, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज था। उसकी पहचान झंगहा क्षेत्र के राघोपट्टी पड़री तिवारी टोला निवासी जय कुमार उर्फ नेहरू लाल यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, राघोपट्टी पड़री हंसा टोला निवासी प्रसिद्ध नारायण त्रिपाठी का आरोप है कि जय कुमार उर्फ नेहरू लाल यादव, पत्नी मीनू यादव और मध्यस्थता कर रहे गांव के ही शंभू यादव ने उसके घर आकर अपनी जमीन बेचने की बात बताई। जमीन की कीमत 33 लाख 75 हजार रुपये में तय हुई। पूरी रकम देने के बाद तीन फरवरी 2023 को रजिस्ट्री ऑफिस चौरीचौरा में क्रय-विक्रय की तारीख तय हुई।

प्रसिद्ध नारायण का आरोप है कि जय कुमार ने जमीन की कीमत 46 लाख रुपये बताकर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। उसकी बात मानते हुए उन्होंन सात लाख रुपये लेकर तीन फरवरी 2023 को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे। रजिस्ट्री ऑफिस से छह लाख 25 हजार रुपये नकद लेकर वह लोग फरार हो गए। उन्होंने जब रुपये मांगने लगे तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

कैंटीन के नाम पर जालसाजी करने वाला पकड़ा गया
गोरखपुर कैंट पुलिस ने दीवानी कचहरी परिसर में कैंटीन दिलाने के नाम पर जालसाजी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। उसकी पहचान गीडा के अमतौरा, बनौड़ा निवासी वैभव सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बशारतपुर निवासी सतीश कुमार ने दी तहरीर में लिखा है कि उनकी मुलाकात वैभव से हुई थी। उसने अपने दो साथियों गोविंद खरवार और मनोज कुमार से मिलवाया। सभी ने मिलकर बताया कि उनकी बहुत पहुंच है और कैंटीन दिलाने का झांसा दिया। फिर दो बार में 60 हजार रुपये वसूल लिए। कैंटीन नहीं मिलने पर रुपये की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने केस दर्ज कर वैभव को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *