सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। नगर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा की तीन की छात्रा को फीस जमा न होने पर पिटाई के बाद धूप में बैठाकर तीन घंटे परीक्षा ली गई। बच्ची के पिता ने डीएम तथा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
बहियारी बघेल निवासी अनुराग सिंह बघेल ने शिकायती पत्र में कहा कि उनकी पुत्री भाटपाररानी नगर के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। इस समय परीक्षा चल रही है। वह बाहर किसी काम से गए थे। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन को बताया था कि लौटते ही स्कूल की फीस जमा कर देंगे। लेकिन, इस बीच स्कूल के प्रबंधक ने 12 व 14 सितंबर को स्कूल पहुंची बच्ची की पिटाई की और सुबह आठ से 11 बजे तक धूप में बैठाकर परीक्षा ली। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच कराकर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा को मारने-पीटने के आरोप बेबुनियाद हैं। संबंधित छात्रा को फीस जमा करने के लिए कहा गया था। छात्रा के पिता गलत शिकायत कर रहे हैं।
राय अब्राहम, प्रबंधक, सेंट जोसफ स्कूल
पुलिस को शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। बच्ची का बयान दर्ज किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार, एएसपी