सडीएम अवधेश कुमार निगम ने शुक्रवार को डाकघर और सीएससी सेंटरों का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

बरहज। एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने शुक्रवार को डाकघर और सीएससी सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार कार्ड अपडेशन के लिए अधिक शुल्क वसूलने वालों पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने डाकघर के अगल-बगल कंप्यूटर की दुकानों से फार्म आदि हटवाए।

आधार में सुधार के लिए वसूल रहे पांच गुना ज्यादा शुल्क” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसका संज्ञान में लेते हुए और लोगों की शिकायत पर एसडीएम दोपहर करीब साढ़े बारह बजे थाना मार्ग स्थित डाकघर पर पहुंचे। अचानक अधिकारी को देख कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसडीएम ने आधार कार्ड बना रहे कंप्यूटर ऑपरेटर के बारे में लोगों से पूछताछ की। उन्होंने आधार कार्ड संशोधन, मोबाइल लिंक कराने आए लोगों से पूछताछ भी की। एसडीएम ने कर्मचारियों से नियम के तहत कार्य करने को कहा। जबकि कंप्यूटर की दुकानों पर आधार कार्ड से संबंधित फार्म आदि हटवाते हुए फटकार लगाई। एसडीएम ने बताया कि आधार कार्ड के नाम पर अधिक पैसे वसूल किए जाने की शिकायत मिली थी। जांच करते हुए हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *