खुल्दाबाद के गणपति पंडाल में अखंड भारत की अनुकृति रोशन गुप्ता ने प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई है। संयोजक सुधांशु सोनकर के मुताबिक गणेश पूजा का यह तीसरा साल

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

गणपति के पंडालों में विविधता और प्रयोग दोनों भक्तों का ध्यान खींच रहे हैं। खुल्दाबाद के काली पूजा पार्क में गणेश पूजा समिति की ओर से गणपति के दरबार में अखंड भारत की झलक पेश की गई है। अखंड भारत की झांकी निहारने के लिए यहां भीड़ लग रही है। उधर, कहीं नृत्य प्रतियोगिताएं तो कहीं कवि सम्मेलन हुए।

खुल्दाबाद के गणपति पंडाल में अखंड भारत की अनुकृति रोशन गुप्ता ने प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई है। संयोजक सुधांशु सोनकर के मुताबिक गणेश पूजा का यह तीसरा साल है। लूकरगंज में छत पर गणेश पंडाल सजाया गया है। अभिषेक बताते हैं कि मुहल्ले के युवकों ने मिलकर छत पर गणेश पंडाल सजाने का मन बनाया।

संयोजक अमन वर्मा ने पड़ोसी दक्खी लाल के आग्रह पर अपने छत पर पंडाल लगाने की अनुमति दी। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास बाल संघ युवा कमेटी की ओर से गणेश पंडाल सजाया गया है। मोहत्सिमगंज के पंडाल में भक्तों की भीड़ लग रही है। इस पंडाल में हाथ से लिखे ओम नमः शिवाय के साथ भगवान शिव की तस्वीर आकर्षण का केंद्र बनी है। इसी तरह ठाकुरदीन के हाता में भी गणेश भगवान का पंडाल सजाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *