साछापर गांव के शंभू छपरा में सोमवार को तहसीलदार की मौजूदगी में रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

मंसाछापर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के मंसाछापर गांव के शंभू छपरा में सोमवार को तहसीलदार की मौजूदगी में रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में छह थाने की पुलिस ने छह गुमटी और दो झोपड़िया हटाई।
मंसाछापर गांव के शंभू छपरा में रास्ते की भूमि पर कई वर्षों से लोगों ने गुमटी, झोपड़ी रखकर अतिक्रमण कर लिया था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रशासन ने प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट सका था। हल्का लेखपाल रामअवध ने अतिक्रमण हटवाने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। जिस पर तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

सोमवार को नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी की अगुवाई में जटहां बाजार एसओ राजकुमार बरवार के अलावा पडरौना, रविंद्र नगर, कुबेरस्थान, तुर्कपट्टी समेत छह थाने की पुलिस और राजस्वकर्मी पहुंचे और अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने पहले लोगों को स्वयं अतिक्रमण हाटाने के लिए समय दिया, जिसके बाद कुछ लोगों ने अपनी गुमटी, छप्पर स्वयं ही हटा लिया। बाद में प्रशासन ने जियन, उमानाथ और राजन की झोपड़ी को हटाया। एसओ राजकुमार बरवार ने चेताया कि यदि खाली पड़े भूमि पर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो संबंधित पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान कानूनगो रमेश प्रसाद, लेखपाल कमलेश कुशवाहा, शिवेंद्र सिंह, हीरालाल वर्मा, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *