पुल के पास बैरियर तोड़ने के बाद सिपाही महानंद की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या के मामले में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

भटनी। क्षेत्र के केरवनिया पुल के पास बैरियर तोड़ने के बाद सिपाही महानंद की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या के मामले में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की छानबीन में सामने आया है कि जिस स्कॉर्पियो से वारदात हुई, उसे गाड़ी का मालिक विजय मांझी खुद चला रहा था। विजय की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार में विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।

भटनी में बुधवार की भोर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बैरियर तोड़ते हुए सिपाही महानंद को रौंद दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। मामले में एसआई अंकित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बिहार के फुलवरिया गांव निवासी स्कॉर्पियो मालिक विजय मांझी आदि के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया। एसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीम व एसओजी लगाई गई है। लेकि, घटना के छह दिन बाद भी पुलिस विजय मांझी तक पहुंच नहीं पहुंच पाई है। बड़ी कार्रवाई के बाद घटना की उच्चस्तरीय जांच भी चल रही है। मामले में प्रतिदिन का अपडेट उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।

पुलिस ने घटना के बाद आसपास के चौक-चौराहों के करीब 30 सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो गाड़ी मालिक ही स्कॉर्पियो चलाते देखा गया है। वाहन छोड़कर भागने के बाद वह पैदल ही एक गांव की तरफ जाते हुए दिखा है। इसी दौरान उसकी बात फोन से चार लोगों से हुई है। पुलिस को शक है कि उसने घटना की जानकारी अपने कुछ करीबियों को दी है। इसके बाद उसे कुछ लोगों के सहयोग से महफूज ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है, जिससे पुलिस को उसकी तलाश में कठिनाई हो रही है, क्योंकि वह बार-बार मोबाइल बंद कर रहा है। आरोपी ने अब मोबाइल नंबर भी बदल दिया है।

आरोपी की तलाश की जा रही है। स्कार्पियो मालिक के विषय में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अंशुमन श्रीवास्तव, सीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *