दिनांक-03.10.2023 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही  

 

अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध की गयी कुल कार्यवाही-02
थाना चौराखास-
थाना चौराखास पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मन्नू मद्धेशिया पुत्र कंशराज साकिन बेलवा कारखाना थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 30 शीशी बन्टी बबली देशी शराब की बरामदगी कर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना हनुमानगंज-
थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त प्रेम गुप्ता पुत्र झकरी साकिन दरगौली थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 18 शीशी बन्टी बबली देशी शराब की बरामदगी कर मु0अ0सं0 159/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना हाटा पर आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2022,2023 के कुल 84 मुकदमो में बरामद अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब आदि कुल 1560 लीटर (कुल कीमत लगभग 06 लाख 50 हजार रुपये) को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में नष्ट किया गया-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक थाना हाटा द्वारा थाना हाटा पर वर्ष 2022,2023 के कुल 84 मुकदमो में बरामद अवैध अंग्रेजी व देशी व कच्ची शराब को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 03.10.2023 को ए0 पी०ओ० श्री. धर्मनाथ बिन्द कसया कुशीनगर, लिपिक अमित श्रीवास्तव न्यायालय कसया तथा प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय कुमार सिंह थाना हाटा, व0उ0नि0 विशाल कुमार सिंह ,हे0मो0 सत्येन्द्रनाथ गिरि,पैरोकार का0 जितेन्द्र प्रताप आदि की उपस्थिति में थाना परिसर में जे0सी0बी0 से गढ्ढा खुदवा कर कुल 84 मुकदमो में बरामद अवैध देशी व कच्ची तथा अंग्रेजी शराब को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल माल 84 मुकदमा तथा 1560 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 06 लाख 50 हजार रुपये है।

जिनके उपस्थिति में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अवैध शराब नष्ट किया गया-
1- श्री कुन्दन कुमार सिंह श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कसया जनपद कुशीनगर
2- ए0पी0ओ0 श्री धर्मनाथ विन्द कसया कुशीनगर
3- निरीक्षक श्री निर्भय कुमार सिंह थाना हाटा,कुशीनगर
4- व0उ0नि0 श्री विशाल कुमार सिंह थाना हाटा कुशीनगर
5- हे0मो0 सत्येन्द्रनाथ गिरि थाना हाटा कुशीनगर
6- अतरिक्त हे0मो0 प्रमोद यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर
7- पैरोकार का0 जितेन्द्र प्रताप थाना हाटा जनपद कुशीनगर
8- लिपिक श्री अमित श्रीवास्तव न्यायालय कसया कुशीनगर

थाना रामकोला पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा मु0नं0 5214/12 धारा 452/323/504/506 भादवि0 से संबंधित 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0नं0 5214/12 धारा 452/323/504/506 भादवि0

गिरफ्तार वारंटीगण-
1. करमुल्लाह पुत्र कुदरत साकिन धुवांटीकर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. मुर्तजा पुत्र अजीम साकिन धुंवाटीकर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 लालबहादुर शर्मा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 कस्तूरी सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 28 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में =
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-02 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-39, व्यक्ति-129
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)
4- अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध की गयी कुल कार्यवाही-02
5- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-32)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *