फर्जी तेल कंपनी में खाद्य विभाग ने मारा छापा, गोदाम सील

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

सिसवा बाजार। कोठीभार थानाक्षेत्र के सरदार पटेल नगर सबयां में पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक फर्जी तेल मिल का भंडाफोड़ किया।

इस मामले में कोई ठोस कागजात उपलब्ध नहीं कर पाने पर गोदाम को सील कर दिया।
बरेली जनपद स्थित खंडेलवाल एडिबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा चक्र ट्रेडमार्क नाम से खाद्य तेल बाजार में बिक्री की जाती है। जिससे मिलता हुआ वक्र नामक ब्रांड का खाद्य तेल सरदार पटेल नगर सबयां निवासी मनीष जायसवाल द्वारा काफी दिनों से सिसवा सहित अगल-बगल के क्षेत्रों में बेचा जाता था। इस बात की जानकारी होने पर खंडेलवाल एडिबल ऑयल कंपनी द्वारा इसकी शिकायत कोठीभार थाने सहित जनपद महराजगंज की खाद्य विभाग को की गई।
जिसके बाद खाद्य विभाग व मुकामी थाने की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सबयां स्थित जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के गोदाम पर पहुंच कर छापा मारा। इस दौरान कंपनी के संचालक मनीष जायसवाल द्वारा कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने के बाद गोदाम को सील कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि चक्र कंपनी के प्रबंधक स्वतंत्र यादव की तहरीर पर वक्र नाम से तेल बेच रहे फर्जी कंपनी के मालिक मनीष जायसवाल के विरुद्ध ट्रेडमार्क अधिनियम व कॉपीराइट एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। खाद्य विभाग के जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *