एक बार फिर खनन क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

अजीत कुमार सिंह
सफल समाचार

ओबरा सोनभद्र
सूचना नेटवर्क रामआश्रय बिंद

खदान में ड्रिल करते समय हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक पत्थर का बड़ा टुकड़ा गिरने से एक की मौत,दो घायल।

आनन फानन में साथी मज़दूरों को भेजा गया हॉस्पिटल, हुए रेफर ।

मृतक व्यक्ति को तत्काल खदान क्षेत्र से हटाया गया ।

सहादसे के वक़्त जुगैल थाने क्षेत्र के मज़दूर कर रहे थे कार्य
खदान संचालक के स्टाफ ने घटना से किया इनकार

मौके पर ओबरा सीओ सहित थाना ओबरा मौजूद

ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का है मामला

 बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के एक खदान में आज तड़के सुबह ही खदान में हादसे की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक उक्त खनन – हादसे में एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल होने की है सूचना

फिलहाल खनन सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले की। खदानों में काम कर रहे मजदूरों के लिए खान सुरक्षा व सेफ्टी को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यक्रम

खदानों में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर आज खान सुरक्षा निदेशक की सोनभद्र में होनी थी मीटिंग

मीटिंग के कुछ घण्टे पहले ही हुए हादसे ने खोली खदानों में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल

ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की बताई जा रही घटना

मिल रही जानकारी के मुताबिक खदान में ब्लास्टिंग के पहले किये जाने वाले होल करते समय पहाड़ी धसकने से हुआ यह हादसा

सूत्रों की माने तो उक्त खदान हादसे में हुए घायलों को सड़क दुर्घटना बता मामले को रफा दफा करने में लगे जिम्मेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *