रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराई बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। गौरी बाजार रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की शाम साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय बाइक से उछलकर ओवरब्रिज से 50 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। सप्ताह पूर्व ही मृतक राहुल पुत्री के पिता बने थे।

रुद्रपुर कोतवाली के बेलकुंडा गांव निवासी एवं तीन भाइयों में सबसे बड़े राहुल सिंह पुत्र सुधाकर सिंह विदेश में रहकर काम करता था। छह माह पूर्व घर आया था। बुधवार की शाम किसी काम गौरी बाजार आया था। देर शाम बाइक से वह वापस अपने घर बेलकुंडा जा रहा था। इसी बीच गौरी बाजार रेलवे ओवरब्रिज पर एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक नियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई । तेज रफ्तार बाइक से उछलकर राहुल ओवर ब्रिज के 50 फीट नीचे रुद्रपुर रोड के बीचो-बीच आ गिरा। पुलिस तथा आसपास के लोग उसे आननफानन सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया, इसी बीच रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई। राहुल की मौत की खबर मिलते ही पिता सुधाकर सिंह, माता प्रेमलता तथा पत्नी प्रियंका देवी बेहोश होकर गिर पड़े। अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *