हंसनाथ हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने, एसओजी ने परिजनों से की पूछताछ

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

भटनी। बलुआ अफगान के डाक टोला निवासी हंसनाथ उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले एसओजी व पुलिस की दो टीमें बुधवार को पूरे दिन क्षेत्र में डेरा डाले रहीं। शाम को पीड़ित परिजनों से पुलिस ने करीब तीन घंटे पूछताछ की। इस दौरान संदिग्ध लोगों व उनके मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने बिट्टू से जुड़ी एक-एक चीज को जांच परख कर परिजनों से विस्तार से बात की। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं।

भटनी के बलुआ अफगान में गांव में शनिवार की रात हंसनाथ उर्फ बिट्टू की बदमाशों ने सोते समय धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है। मौके पर पहुंचे एसपी ने एसओजी व दो पुलिस टीमों को हत्यारों को पकड़ने के लिए लगाया है। तभी से पुलिस की टीम यूपी और बिहार के विभिन्न जगहों पर छापे मारकर घटना की तह तक जाने में जुटी हैं। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनसे पुलिस को ठोस सुराग हाथ लगे हैं। बुधवार शाम करीब तीन बजे एसओजी और पुलिस टीम हंसनाथ के घर पहुंची। पुलिस ने माता-पिता व बहनों से करीब तीन घंटे पूछताछ की। इस दौरान बिट्टू कहां जाता था, किससे मिलता था। उसके दोस्त कौन थे आदि जरूरी बातों पर विस्तार से चर्चा की। प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्र ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए परिजनों से बात की गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *