लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 148वीं जयंती / राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा इकाई प्रभारी श्री हृदय शंकर शर्मा, कमांडेण्ट के नेतृत्व में RUN FOR UNITY का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश

अजीत कुमार सिंह
सफल समाचार

 दिनांक 31.10.2023

 लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 148वीं जयंती / राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा इकाई प्रभारी श्री हृदय शंकर शर्मा, कमांडेण्ट के नेतृत्व में RUN FOR UNITY का आयोजन किया गया। RUN FOR UNITY परियोजना अस्पताल ओबरा से समय सुबह 07.00 बजे से शुरू होकर अम्बेडकर चौराहा, वीआईपी रोड सेक्रेड हार्ट स्कूल होते हुये गाँधी मैदान ओबरा मे समय 08.15 पर पूर्ण हुआ। इस दौरान केऔसुब के बल सदस्यों, स्थानीय पुलिस, स्कूली बच्चे मीडियाकर्मी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ दौड में भाग ले कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया तथा गाँधी मैदान में स्कूली बच्चों एवं उपस्थित बल सदस्यों के बीच 100 मीटर का दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्री हृदय शंकर शर्मा, कमांडेण्ट केऔसुब के द्वारा पुस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा वहाँ उपस्थित बल सदस्यों, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिको को संबोधित कर जाति, धर्म के भेद भाव को भूल कर राष्ट्रीय सुरक्षा / राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतू सभी को सजग एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया और अपने आस-पास के समाज, गाँव एवं शहर में सरदार वल्लभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक प्रचारित एवं आत्मसात करने / देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *