विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। कसया के सेमरा धूसी गांव में जमीन का बैनामा कराने को लेकर विक्रेता का 10 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इसमें न्यायालय की तरफ से कसया के एसओ को केस दर्ज करने का आदेश मिला है।
सेमरा धूसी गांव के रहने वाले अमीन ने कसया सिविल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए गए दावे में बताया है कि निजी काम के लिए उन्हें पैसे की आवश्यकता थी। उन्होंने अपनी दो डिस्मिल जमीन बेचना चाहते थे। कसया के डिघवा परसौनी के रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से इसी बकनहा गांव निवासी राजेश गुप्ता से जमीन को ग्यारह लाख रुपए में बेचने पर बात हुई। चार अक्तूबर को 11 बजे ये लोग मददगार और गवाह को लेकर कसया स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। तय कीमत पर विक्रेता अमीन बैनामा दस्तावेज पर हस्ताक्षर बना दिया। उसके बाद उसे केवल एक लाख रुपये नकद मिला। बाकी के दस लाख रुपये में 5 लाख रुपये खाते में डालने के लिए खाता संख्या लिया और पांच लाख रुपये दाखिल खारिज के बाद देने को कहा। आरोप है कि बिचौलिए ने क्रेता से 5 लाख रुपये नकद लेकर एक गवाह के खाते में डाल दिया। विक्रेता के बार-बार पैसे मांगने पर बहाना बनाते रहे कि गवाह के खाते में कुछ समस्या आ गई है। धोखे में रखकर जमीन का नामांतरण भी करा लिया। विक्रेता के पैसे मांगने पर बिचौलिए ने एक दस्तावेज भी बना दिया, जिसमें 30 सितंबर को पैसा देने की बात हुई। विक्रेता तय समय पर जब पैसा मांगने गया तो वे लोग गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने कसया थाने में सूचना दी। जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसपी से शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट की शरण में गया। कसया सीओ सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि न्यायालय का आदेश मिला है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।