दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सव पर्व

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सव पर्व

– पतंजलि योग समिति ने दिया सभी को मिट्टी का दीपक जलाने का संदेश

– राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में प्रमुख योग मार्ग दर्शक चंद्र बहादुर सिंह जी की अध्यक्षता में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष/ पतंजलि योग समिति के गार्जियन वरिष्ठ योग साधक रमेश राम पाठक जी के नेतृत्व में व भारत स्वाभिमान के नगर योग संरक्षक शेषमणि तिवारी पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी के देख -रेख में सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्ष में योग के पश्चात पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियो, प्रमुख योग शिक्षकों, योग साधको ने मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाया, सभी को मिट्टी का दीपक जलाने का संदेश दिया गया।सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष / पतंजलि परिवार के गार्जियन /वरिष्ठ योग साधक रमेश राम पाठक ने सभी को दीपावली शुभ पर्व की ढेर सारी शुभकामना देते हुए बताया कि *मिट्टी का दीपक पंचतत्व का प्रतीक है ,अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलता है, सुबह शाम मिट्टी का दीपक घर में जलाना चाहिए ,इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है, इस दिए की रोशनी से आपके घर में प्रकाश के साथ-साथ मिट्टी का दीपक बनाने वाले कुम्हार के घर में भी उजियारा होता है।अग्नि पुराण के अनुसार सूर्यास्त के बाद मुख्य द्वार के पास दीपक लगाने से उस घर में रहने वाले लोगों की उम्र बढ़ती है और रोग खत्म होने लगते हैं ,इसके साथ ही लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी,नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव प्रमुख योग शिक्षक पन्नालाल सोनी, गोपाल दास केसरी ,रूप नारायण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार जायसवाल ,अजय कुमार पांडेय, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव , लक्ष्मी नारायण पांडेय, हेमेंद्र कुमार दुबे, प्रेम प्रकाश शुक्ला, राजू सोनी, पुरुषोत्तम प्रजापति, उमाकांत सिंह, गोविंद नारायण सिंह , हृदय नारायण पाठक समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।योग साधक दयानंद मौर्य ने बहुत ही सुंदर योग गीत के साथ दीपावली गीत सुनाकर सभी को योग के लिए प्रेरित किया।अंत में सभी को मिष्ठान खिलाकर शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *