छठ पर सज गईं दुकानें, खरीदारी को उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। आस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो रहा है। महिलाएं शुक्रवार से नहाय-खाय से छठ व्रत की शुरूआत कर चुकी हैं। शनिवार को महिलाएं अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीं रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा। शुक्रवार को ही डाला छठ की सामग्री की दुकानें आस-पास के सभी बाजारों में सज गई हैं। पडरौना में प्रमुख सड़कों के किनारे ही डाला में रखी जाने वाली पूजन सामग्री बिक रही हैं। इससे बाजार में चहल पहल बढ़ गई है।
सूर्योपासना का पर्व छठ के पूजन सामग्रियों से बाजार पट गया है। प्रमुख चौराहों और बाजारों में इसकी दुकानें लगी हैं, जहां पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा नए कपड़े और अन्य सामान भी लोगों ने खरीदे। भीड़ अधिक होने के कारण नगर के सभी प्रमुख मार्ग जाम रहे, जिससे लोगों को गंतव्य तक जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने छठ घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस को जाम हटाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा।

शहर के दरबार रोड, तिलक चौक, धर्मशाला रोड, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, बेलवां चुंगी, जटहां रोड, रामकोला रोड, बावली चौक आदि चौराहों और सड़कों के किनारे छठ पूजा की सामानों की दुकानें सजाई गई थीं। इन दुकानों पर नगर समेत आसपास के लोग सुबह से देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आए। छठ सामानों की खरीदारी करने शहर आए लोगों की भीड़ की वजह से सोमवार सुबह करीब नौ बजे से देर शाम तक पडरौना-कसया, कोतवाली, रामकोला रोड समेत के सभी प्रमुख मार्गों समेत शहर की गलियों में खुली पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।

10 से 20 फीसदी बढ़ा पूजन सामग्री का दाम

पडरौना। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरु हो जाएगी। पहले दिन श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करती हैं। शनिवार को व्रत रखने वाली महिलाएं छठ घाट पर पहुंचकर छठ वेदी की पूजन कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस बार छठ पूजा पर महंगाई का असर दिखाई दिया। पूजन सामग्री के मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। पूजन सामग्री खरीदने पहुंची पूनम सिंह, सावित्री मिश्रा, अंजली शर्मा, दीपशिखा पांडेय आदि महिलाओं ने बताया कि बीते कई वर्ष से छठ का व्रत कर रही हैं। सामग्री के दाम भले ही बढ़ गए हैं, लेकिन व्रत करना भी तो जरूरी है। अपने बजट के अनुसार सामग्री खरीदकर छठ पूजा करेंगे।

पूजन सामग्री में तुलनात्मक वृद्धि

सामग्री …………………… पिछले साल …………………….वर्तमान मूल्य

डलिया पूरा सेट …………….. 150 रुपये ………………………200 रुपये

बांस की सुपली ……………….. 80 से 120 रुपये ………………..100 से 150 रुपये

सिंघाड़ा (प्रति किग्रा.) …………. 30 रुपये ……………………… 40 रुपये

सेब (प्रति किग्रा.) …………….. 60 रुपये ………………………… 70 से 100 रुपये

शरीफा (प्रति किग्रा.) …………….. 80 रुपये ………………………. 100 रुपये
केला (दर्जन में) …………………. 30 रुपये ……………………….. 40 से 50 रुपये

अमरूद (प्रति किग्रा.) …………….. 45 रुपये ……………………….. 60 रुपये

संतरा ……………………………….. 80 रुपये …………………………. 100 रुपये

सिंदूर पैकेट …………………………. 10 रुपये ………………………….. 15 रुपये

नारियल ……………………………… 40 रुपये पीस ……………………… 50 रुपये पीस

अन्नानास …………………………… 50 रुपये पीस ……………………….. 60 रुपये पीस

कोसी का सामान …………………….. 150 से 200 रुपये सेट …………….. 200 से 300 रुपये सेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *