शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों का तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को बीआरसी बैतालपुर के प्रांगण में हुआ। जिसमें कुर्सी दौड़, कला और गायन में बैतालपुर तथा दौड़ व नीबू-चम्मच दौड़ में गौरीबाजार ने परचम लहराया।
कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ बैतालपुर जयराम पाल ने किया। प्रतियोगिता में बैतालपुर, देवरिया देहात व नगर क्षेत्र, गौरीबाजार तथा रुद्रपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों ने भाग लिया। खेल की शुरुआत दौड़ से हुई जिसमें गौरीबाजार के आकाश व अमन तथा देवरिया की खुशबू अव्वल रहे वहीं गौरीबाजार के आर्यन, सत्यम रुद्रपुर, गुड़िया गौरीबाजार को दूसरा स्थान मिला। जबकि तृतीय स्थान पर किशन बैतालपुर, आशीष देवरिया सदर और लोलो गौरीबाजार ने कब्जा जमाया।
कुर्सी दौड़ में अंश, सचिन व शाहिल ने बैतालपुर का नाम रौशन कर क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। चम्मच दौड़ में अमन गौरीबाजार ने पहला, हेमलता व सविता बैतालपुर ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर गौरीबाजार के आर्यन, रुद्रपुर की आराध्या व बैतालपुर की अनिष्का को तृतीय तथा देवरिया सदर के आशीष व सुंदरी और गौरीबाजार की गुड़िया ने तीसरा स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता में रजिया, सागर व सबिता ने बैतालपुर का परचम लहराया।
गायन प्रतियोगिता में बैतालपुर की निधि प्रथम व शाहिल द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर देवरिया सदर की आयुषी विजेता रही। इस दौरान मनोज श्रीवास्तव, हेमा त्रिपाठी, जयप्रकाश मणि, मिथिलेश कुमार सिंह, श्रीराम यादव, सुनील कुमार सिंह, छोटेलाल सिंह, राजेश, रीना सिंह, रविभूषण, सत्यप्रकाश शर्मा, विनय, रवीन्द्रनाथ, प्रदीप, सुषमा राय आदि उपस्थित रहे।