शेर मुहम्मद
सफल समाचार
लार। नगर के गयागिर वार्ड में ससुराल आए बदायूं के युवक की संदिग्ध मौत में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
बदायूं जिला के समरेर गांव निवासी गोविंद कुमार की शादी लार नगर के गयागिर वार्ड की उर्मिला देवी से छह वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। ग्रामीणों के मुताबिक दस दिन पूर्व परिवार संग गोविंद छठ पर्व पर ससुराल आए थे। तभी से यहीं थे। बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो गई। सूचना पर गोविंद के परिवार के लोग बदायूं से शुक्रवार शाम गयागिर वार्ड पहुंच गए। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने परिजनों से एक एक बिंदु पर जानकारी ली। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उधर युवक के मौत की सूचना के बाद से बदायूं स्थित समरेर के गांव में चीख-पुकार मच गई। युवक की मौत को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा है। प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।