विश्वजीत राय
सफल समाचार
कप्तानगंज (कुशीनगर)। गांव के चौराहे पर सामान लेने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों की शनिवार को सुबह करीब सात बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। कोहरे की वजह से वे किसी वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को कप्तानगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से दोनों परिवारों में चीख-पुकार मच गई।
कप्तानगंज थाना की ग्राम सभा कुंदूर निवासी 19 वर्षीय सुदामा पुत्र हरिनारायण निषाद शनिवार को सुबह अपने अपने बहनोई की बाइक लेकर कुंदूर चौराहे पर सामान लेने घर से निकले थे। रास्ते में गांव के ही अपने मित्र 18 वर्षीय आदित्य पुत्र सुभाष गुप्ता को भी बाइक पर बैठा लिया। सुबह करीब सात बजे अभी कुंदूर चौराहे पर पहुंचे थे कि कोहरा अधिक होने के कारण किसी वाहन की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी लाया गया, जहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों ही परिवारों में चीख-पुकार मच गई। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कप्तानगंज थाने के प्रभारी एसओ सूर्यभान यादव ने बताया कि दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिस वाहन से दोनों की मौत हुई है, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अच्छे दोस्त थे सुदामा और आदित्य
सुदामा और आदित्य आपस में अच्छे दोस्त थे। जब भी गांव में रहते तो साथ-साथ घूमते थे। वे दोनों हैदराबाद में पेंटिंग का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। अभी दोनों छठ पर्व पर घर आए थे। सुबह दोनों की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, हर कोई हैरान रह गया। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।
माता-पिता का इकलौता बेटा था सुदामा
हरिनारायण का इकलौता बेटा सुदामा हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता था। घर पर उसके पिता हरिनारायण पत्नी कमलावती देवी के साथ रहते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही कमलावती का रोते रोते बुरा हाल हो गया था। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थीं।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था आदित्य
आदित्य भी अपने घर का कमाऊ बेटा था। घर पर पिता सुभाष गुप्ता अपने मझले पुत्र 16 वर्षीय नितिन, 14 वर्षीय विनय और पत्नी सरिता देवी के साथ रहते हैं। बड़े बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां सरिता देवी मूर्च्छित होकर गिर पड़ीं। दो युवकों की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया।