विश्वजीत राय
सफल समाचार
खड्डा। बाजार में एक ब्रांडेड कंपनी का नकली तार बेचने की सूचना पर शनिवार को दिल्ली और राजस्थान के अलवर की टीम ने चार दुकानों पर छापा मारा। कंपनी की ओर से खड्डा कस्बे में टीम की ओर से मारे गए छापे और जांच में नकली तार बेचे जाने की बात सामने आई। टीम ने दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए खड्डा थाने में तहरीर दी है।
खड्डा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में एक ब्रांडेड कंपनी की ओर से राजस्थान के अलवर व दिल्ली की संयुक्त टीम आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार को कस्बे में पहुंची। इलेक्ट्रिक की चार दुकानों तथा गोदाम में छापा मारा। इसमें उस ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट तारों का बंडल बरामद हुआ। एक दुकानदार की ओर से जांच करने वाली टीम के साथ गरमा गरम बहस भी की गई। बाद में पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अमल में लाया गया। पुलिस केस दर्ज कर अब पता लगाएगी कि नकली तार के तार कहां तक जुड़े हुए हैं। कौन आपूर्ति कर रहा था। कहां बनाया जा रहा था। पुलिस की जांच जब तक बड़ी मछली तक नहीं पहुंचेगी, तब तक केवल दुकानदारों पर कार्रवाई कर देना काफी नहीं होगा।
टीम का नेतृत्व कर रहे आशीष कुमार ने बताया कि लोग कोई भी ब्रांडेड सामान अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर से लें व उसका पक्का बिल लें। डुप्लीकेट तार बेचने वाले दुकानदारो के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय का कहना था कि जांच टीम की ओर से चार दुकानदारों के विरुद्ध ब्रांडेड कंपनी का नकली तार बेचने की तहरीर दी गई है। केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।