शेर मुहम्मद
सफल समाचार
बरियारपुर। वैद्यराज स्व. राधाकृष्ण शाही मिनी मैराथन प्रतियोगिता रविवार को केडी मेमोरियल स्कूल सरौरा चौराहा पर आयोजित किया गया। छह किमी के मिनी मैराथन दौड़ में गोरखपुर के रोहित कुमार प्रथम और सतरांव के शंभू यादव द्वितीय व पैकौली कुटी के राजेश निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्त ने मिनी मैराथन में प्रतिभाग कर रहे दो महिला बालिकाओं सहित 93 खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करौंदी से देवरिया मार्ग पर छह किमी की मिनी मैराथन सरौरा चौराहा से शुरू होकर दालान गांव के पास से पुनः स्कूल ग्राउंड पर आकर समाप्त हुई। जिसमें गोरखपुर के रोहित कुमार प्रथम, शंभू यादव सतरांव द्वितीय और पैकौली कुटी के राजेश निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पर आए प्रतिभागियों को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया और एसपी संकल्प शर्मा ने पदक देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं में निखार आता है और उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान सर्वेंद्र शाही, नवनीत शाही,डब्लू पांडेय, कौशल सिंह, विजय कुमार, आयोजक एवं स्कूल के प्रबंध कृष्ण कुमार शाही, योग शिक्षक पिंटू लाल यादव, छोटेलाल यादव आदि मौजूद रहे।