सौ मीटर दौड़ में जाकिया और फरहान अव्वल

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। जिले में पहली बार मदरसा विद्यार्थियों के लिए रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के सभी मदरसों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह संग प्रतिभाग किया।
पथरदेवा स्थित आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज के मैदान में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार राय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आरंभ किया। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर दौड़ की शुरुआत कराई। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पाकीजा निसवा की जाकिया खातून प्रथम, गौसिया अनवारूल उलूम मलसी खास की हुसनतारा खातून द्वितीय, नंदनी तृतीय, 200 मीटर दौड़ में मदनी दारुलऊलुम मेहा हरहंग पुर की खतिजा खातून प्रथम, मजदुर ताहिरुल उलूम निसवां रामपुर की मेहनाज खातून द्वितीय स्थान, आलिया खातून किंग्स पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालक संवर्ग के 100 मीटर दौड़ में मदनी दारुल उलूम के फरहान प्रथम,मजदूर ताहिर उल उलूम निसावा के इमरान द्वितीय स्थान, मदरसा मदरसा इस्लामिया महुआरी के अकरम तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में मदरसा इस्लामिया महुआरी के नूरसेद प्रथम, शेख साहब जादा के शमशेर राजा तृतीया ,मदरसा हियातुन जैदपट्टी के परवेज तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि पहली बार विभाग की ओर से जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस दौरान मदरसा इस्लामिया माहवारी के प्रधानाचार्य मौलाना अमारुद्दीन सिद्दीकी, मंजूर हसन, शमशाद अहमद ,मोहम्मद अहमद, कमरुद्दीन, एहसान ,अब्दुल हक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *