भाजपा यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाएगी जनाधार, मंत्रियों को सौंपी ज़िलों की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ

मनमोहन राय
सफल समाचार

लखनऊ- तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में प्रयास शुरु कर दिये है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से गांव-गांव में जनमानस को जोड़ने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगें। गरीब के आवास,निःशुल्क राशन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, हर रसोई तक गैस, किसान का सम्मान, श्रमिक को काम तथा देश की आर्थिक व सामरिक समृद्धि की गारन्टी के साथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प को जनमानस के सामने प्रस्तुत करेगा। पार्टी की मंडल स्तर पर गठित 15 सदस्यीय टीम गांव, गली मोहल्ले, मजरे, टीले तक पहुंचकर यात्रा को जनमानस से जोड़ने का माध्यम बनेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के सभी मंत्री विकसित भारत का लेखा-जोखा लेकर यात्रा का नेतृत्व करेगें। प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में यात्रा का नेतृत्व करेगें। सभी सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के साथ लोक दरबार में पहुंचेगें।

उन्होने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी छह दिसम्बर को गौतमबुद्ध नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेगें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुलन्दशहर तथा ब्रजेश पाठक लखनऊ में यात्रा की अगुवाई करेगें। प्रदेश महामंत्री (संगठन धर्मपाल सिंह जी भी बुलन्दशहर में मौजूद रहेगें वहीं सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ, सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कानपुर, जेपीएस राठौर हरदोई, श्रीमती बेबी रानी मौर्या आगरा, श्रीमती गुलाब देवी बदायूं, बलदेव ओलख पीलीभीत, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर,अजीत पाल सिंह फिरोजाबाद, सतीश शर्मा कुशीनगर तथा जसवन्त सैनी बागपत में यात्रा में सम्मिलित रहेगें।

श्री यदुवंश ने बताया कि 500 से अधिक रथ प्रदेश के प्रत्येक गांव तक जन संवाद का माध्यम बनें हैं। प्रत्येक रथ एक दिन में दो से अधिक गांवों में पहुंचेगें। विकसित भारत के संकल्प में गरीब का आर्थिक व सामाजिक विकास समाहित है, इसलिए प्रत्येक गांव में मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा अब तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लोगों की सूची भी तैयार की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ता गांव में यात्रा पहुंचने के एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान से ग्रामीणों को जोड़ने का कार्य करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *