टायर फटने से पेड़ से टकराया गिट्टी लदा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। शहर के सुभाष चौक स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास गिट्टी लदे ट्रक का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद एक घर के आगे जाकर किसी तरह रुक गया। यह घटना रात के करीब डेढ़ बजे हुई। संयोग ही था कि वहां जाकर रुक गया और रात का वक्त था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। खुद को खलासी बताने वाले शख्स को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई, जबकि चालक भाग निकला।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर से गिट्टी लादकर चालक और खलासी बिहार के लिए निकले थे। वे कप्तानगंज के रास्ते पडरौना होते हुए बिहार जाने वाले थे। पडरौना के रोडवेज बस स्टेशन के पहले ट्रक का आगे का एक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर गेट पर स्थित पेड़ों से टकराते हुए एक घर के आगे जाकर किसी तरह रुका। यह वह स्थान है, जहां पूरे दिन ठेले पर दुकानें लगती हैं, बसों के इंतजार में यात्री बैठे रहते हैं, लेकिन रात का समय होने के कारण सन्नाटा था। ट्रक घर के दरवाजे पर जाकर रुका था। और आगे बढ़ा होता तो घर भी क्षतिग्रस्त हो सकता था। इस तरह बड़ी अनहोनी टल गई।

कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि खुद को ट्रक का खलासी बताने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया है। उसका नाम प्रदीप यादव पुत्र संपत यादव है, जो देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के इटवा गांव का निवासी है। चालक भाग निकला। उन्होंने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *