सफल समाचार अजीत सिंह
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कोरट गांव पहुंची ।
मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से किया गया सजीव प्रसारण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ किये साझा
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित जनमानस का हो रहा है विकास-मा0 प्रभारी मंत्री
चोपन सोनभद्र। ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरट के प्राथमिक विद्यालय में किया गया, ग्राम पंचायत कोरट के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन व लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया, इस दौरान एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की। इस दौरान मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री रवीन्द्र जायसवाल जी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर,2023 को बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है, विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह संकल्प लिया है कि हर देश का हर व्यक्ति, हर परिवार विकसित हो और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो, उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उनके जीवन स्तर में क्या सुधार हुआ की जानकारी भी ले रहे हैं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, श्रम कार्ड योजना और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी देते हुए कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये हैं, जिस पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समुचित जानकारी दी जा रही है और जो व्यक्ति अब तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुए हैं, उन्हें लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासियों को वनाधिकार की मान्यता देने का कार्य भी जनपद सोनभद्र में किया जा रहा है, इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया और मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित जन समूहों को विकासित राष्ट्र की शपथ भी दिलायी गयी।इस दौरान मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इस दौरान मा0 मंत्री के साथ ही मा0 विधायक घोरावल डाॅ अनिल कुमार मौर्य ने विभिन्न योजनाआंें के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन,निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एन0आर0एल0एम0 समुह की महिलाओं को चेक, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत साईकिल व वृद्धापेंशन प्रमाण-पत्र, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को बेबी किट व टावेल का वितरण मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग,कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को मा0 मंत्री जी ने देखा और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पूर्व एम0एल0सी0 श्री केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक श्री तीरथ राज सिंह, ब्लाक प्रमुख घोरावल, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील चैबे, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री अजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, उप निदेशक कृषि श्री जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी श्री एच0आर0 मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन पाठक, डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।