पुलिस की गाड़ी चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर निकला होमगार्ड, एसपी ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

बरहज। हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड डॉयल 112 की गाड़ी चला रहा था। जांच में इसका खुलासा होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। एसपी ने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को डॉयल 112 की गाड़ी से हटा दिया और सलेमपुर सीओ को जांच का निर्देश दिया है। बरहज और भलुअनी थाने में इसके खिलाफ गंभीर केस दर्ज है। अपराधिक इतिहास को देखते हुए वर्ष 2006 में पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली थी।
बरहज थाना क्षेत्र के करजहां गांव निवासी कमलेश यादव ने 2004 में होमगार्ड बना था। बरहज थाने में तैनाती दौरान डाॅयल 112 की गाड़ी चला रहा था। होमगार्ड पर बरहज थाने में वर्ष 2015 में हत्या के प्रयास का केस, जबकि भलुअनी थाने में अपहरण समेत चार केस दर्ज हैं। एक मामले में वह जेल भी जा चुका है। अपराध में संलिप्तता के आधार पर वर्ष 2006 में कमलेश की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोला था। कपरवार पुलिस चौकी पर हिस्ट्रीशीटरों की सूची में 11वें नंबर पर उसका नाम अंकित है।

हिस्ट्रीशीटर जेल से रिहा होने के बाद बतौर होमगार्ड ड्यूटी डॉयल 112 की गाड़ी चला रहा था। बदमाशों की निगरानी के लिए चलाए गए अभियान में होमगार्ड के हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी हुई। एसपी ने कमांडेंट से बात कर होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से डॉयल 112 की गाड़ी से हटाने का निर्देश दिया है। एसपी के आदेश पर मामले की जांच कर रहे सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला शनिवार की देर रात बरहज पहुंचे और होमगार्ड और इंस्पेक्टर से पूछताछ किए। हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड ने जांच अधिकारी को कोर्ट से जुड़े कागजात देने की बात कही है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि होमगार्ड को डॉयल 112 की गाड़ी से हटा दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *